
वैसे भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को बारिश का खासा इंतजार रहता है। फिर बारिश आते ही बिल में छुपे सांप-बिच्छू बाहर निकल आते हैं, तो उनसे भी बचाव के रास्ते ढूंढने पड़ते हैं, पर जब आप चलती कार में कहीं जा रहे हों और अचानक शीशे पर एक लंबा सांप आ जाए और आपको डंसने की पूरी कोशिश करने लगे तो आप क्या करेंगे…भले ही शीशा चढ़ा हो पर डर तो डर है, लेकिन अमेरिका के कंसास में घटी एक घटना अन्य कार चालकों के लिए एक मिसाल बन गई है, जहां अपनी सतर्कता से व्यक्ति ने अपनी जान बचाई।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, अमेरिका के कंसास में क्रिस हेंडरसन अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे तभी एक विषैला सांप उडक़र उनकी गाड़ी पर आ गिरा। ड्राइविंग कर रहे क्रिस हेंडरसन अपने सामने शीशे पर उस जहरीले सांप को देखकर बेहद डर गए. कार के शीशे पर रेंगता सांप बार- बार उसे डंसने की कोशिश कर रहा था लेकिन बिना हिम्मत हारे हेंडरसन लगातार गाड़ी चलाते रहे।
गाड़ी की स्पीड की वजह से सांप खुद को संभाल नहीं पा रहा था और कभी सामने शीशे पर आ जाता तो कभी गेट के हैंडल से लटक कर ड्राइवर को डंस लेना चाहता था। गाड़ी के शीशे पर सांप को ऐसा करते हुए देखकर हेंडरसन और उसके पिता बेहद परेशान हो गए और एक दूसरे से कहने लगे कि सांप उन्हें ही देख रहा है।
हालांकि जब सडक़ पर दूसरी गाड़ी पास से गुजरी तो सांप फिसल गया लेकिन फिर भी वो शीशे पर आने की कोशिश करने लगा. सांप को कार के शीशे से उतारने के लिए हेंडरसन ने वाइपर का इस्तेमाल किया तब जाकर उनके पिता ने राहत की सांस ली।
So this happened today 😂 pic.twitter.com/ARLSr5NtQ2
— nomedBaal🧟♂️ (@KingCaedo) June 26, 2019
यह भी देखें :
दो-तीन दिन बाद राज्य में होगी झमाझम बारिश…मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी…