
रायपुर। रायपुर प्रीमियर लीग में दसवें दिन दूसरे राउंड की शुरूवात हुई। दसवें दिन रायपुर वारियर्स और स्पार्टन के बीच मुकाबला हुआ। जिसमे स्पार्टन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
स्पार्टन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए रायपुर वारियर्स को मात्र 63 रनों पर आल आउट कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पार्टन ने आसानी से 64 रन बनाकर मैच जीत लिया।
यह भी देखें :
…जब बच्चे ने एग्जाम में लिखा…गुरुजी पास कर दो, PAK से बदला लेना है…