Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: मानसून सत्र के लिए अब तक लगे 946 सवाल…हंगामेदार हो सकता है सत्र…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 12 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहा है। सप्ताहभर के इस सत्र के लिए अब तक कुल 946 सवाल विधानसभा सदस्यों द्वारा लगाए जा चुके हैं। वहीं सवाल लगाने का सिलसिला अभी जारी है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि सवालों का आकड़ा हजार पार कर सकता है।

12 से 19 जुलाई तक चलने वाला मानसून सत्र में इस बार कुल 6 बैठकें होंगी। ये बैठकें क्रमश: 12, 15, 16, 17, 18 व 19 तारीख को होगी। मानसून सत्र भले ही कम दिनों का रहेगा लेकिन यह हंगामेदार हो सकता है। विपक्षी पार्टी भाजपा और जनता कांग्रेस-बसपा के सदस्यों द्वारा सत्ता पक्ष के मंत्रियों को कई मुद्दों पर घेरने का प्रयास कर सकते हैं।



इसके लिए सदस्यों द्वारा बढ़-चढ़कर सवाल लगा रहे हैं। 26 जून तक की स्थिति में कुल 946 सवाल लगाए जा चुके हंै। इनमें 495 तारांकित एवं 491 अतारांकित सवाल हैं। इस माह के अंत तक सवाल लगाने का सिलसिला अभी जारी रहेगा, जिससे सवालों का आकड़ा एक हजार से ऊपर जा सकता है।
WP-GROUP

इसके अलावा कई सदस्यों द्वारा सत्र के दौरान ध्यानाकर्षण सूचना व स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से भी सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास कर सकते हैं।

विपक्षी दलों द्वारा विधानसभा में सत्ता पक्ष को घेरने के लिए जल्द ही बैठकें करके रणनीति भी बना सकते हंै। इधर सत्र के दौरान राज्य सरकार द्वारा अनुपूरक बजट के अलावा कुछ विधेयक को पारित कराने पटल पर रखा जा सकता है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: नक्सलियों के एम्बुश में फंस गए जवान…एक शहीद…क्रास फायरिंग में एक ग्रामीण की भी मौत…मुठभेड़ अभी भी जारी…

Back to top button
close