देश -विदेशवायरलसियासतस्लाइडर

माथे पर सिंदूर, हाथों में मेहंदी…TMC सांसद नुसरत जहां…संसद में शपथ लेने पहुंचीं…मिमी चक्रवर्ती ने लोकसभा स्पीकर के पैर छूकर लिया आशीर्वाद…

नई दिल्ली। 17वीं लोकसभा में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल से चुनाव जीतने वाली बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां मंगलवार को संसद शपथ लेने पहुंची।

एक्ट्रेस से सांसद बनी दोनों स्टार्स ने शपथ लेने के बाद स्पीकर ओम बिड़ला के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। संसद सत्र में नुसरत जहां पारंपरिक अंदाज में नजर आईं। न्यूलीवेड नुसरत ने माथे पर सिंदूर, हाथों में मेहंदी और चूड़ा था।



नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन संग 19 जून को टर्की के बोडरम सिटी में शादी की है। शादी में व्यस्तता के चलते नुसरत जहां संसद सत्र के पहले दिन शपथ लेने नहीं पहुंच सकी थीं।

नुसरत की शादी में उनकी करीबी दोस्त मिमी चक्रवर्ती भी नजर आई थीं। दोनों ही स्टार को सोशल मीडिया पर इस वजह से काफी ट्रोल किया गया था। यूजर्स का कहना था कि शादी और रिसेप्शन के लिए नुसरत जहां के पास समय है, लेकिन संसद में शपथ लेने के लिए वक्त नहीं है।
WP-GROUP

एक यूजर ने लिखा, जब आपको संसद सत्र के बारे में पता था, फिर तो शादी की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता था। ये हैं कोलकाता की सांसद, जो शादी में व्यस्त हैं। आप कैसे जिम्मेदारी निभा सकती हैं।

संसद में शपथ लेने पहुंची मिमी चक्रवर्ती सिम्पल सूट में नजर आईं। मिमी ने शपथ लेने के बाद स्पीकर ओम बिड़ला के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

यह भी देखें : 

VIDEO: फिर सोशल मीडिया पर छाई ‘पीली साड़ी’ वाली महिला…Tik Tok वीडियो वायरल…

Back to top button
close