ट्रेंडिंगमनोरंजनयूथवायरलस्लाइडर

VIDEO: फिर सोशल मीडिया पर छाई ‘पीली साड़ी’ वाली महिला…Tik Tok वीडियो वायरल…

‘पीली साड़ी’ वाली मह‍िला के नाम से सोशल मीड‍िया पर सनसनी बनी PWD ऑफिसर रीना द्विवेदी का एक Tik Tok पर बनाया गया वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीड‍ियो रीना ने सोशल मीड‍िया पर 26 मई को पोस्ट क‍िया था लेक‍िन वायरल अब हो रहा है। 16 सेकंड के इस वीड‍ियो में रीना डांस करती नजर आ रही हैं।



PWD ऑफिसर रीना की तस्वीरें और वीड‍ियो वायरल होने के बाद उनके बारे में हर कोई जानना चाहता था कि वो कौन हैं? उनकी तस्वीरें तब चर्चा में आई थीं जब उन्हें उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लोकसभा चुनाव 2019 की इलेक्शन ड्यूटी पर वोटिंग मशीन के साथ मतदान केंद्र पर जाते देखा गया था।

रीना की जो तस्वीरें वायरल हुई हैं उस द‍िन वो पीली साड़ी में थी। इस वजह से रीना का नाम भी ‘पीली साड़ी वाली महिला’ पड़ गया है। इसी नाम से वो मशहूर हो गई हैं।
WP-GROUP

वैसे रीना के बारे में ये बात जानकर ज्यादा हैरानी होती है कि उनका एक बेटा अदित है। जो 9वीं क्लास में पढ़ता है। इस बात से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि रीना फिटनेस को लेकर क‍ितनी सजग रहती हैं।

रीना द्विवेदी ने हाल ही में ये कहकर भी सनसनी भी मचा दी थी कि वह ब‍िग बॉस के अगले सीजन में आना चाहती हैं।


यह भी देखें : 

इन पांच राशियों पर बरसेगा पैसा और बनेंगे सारे काम…जानें अपनी भी किस्मत का हाल…

Back to top button
close