क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले…आरोपियों को पुलिस ने किया गरिफ्तार…

रायपुर। थाना खमतराई क्षेत्र में चाकू से डरा धमकाकर मोबाईल फोन व नगदी रकम लूट करने वाले दो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। बताया गया है कि 7 जनवरी को थाना खमतराई क्षेत्र के डेरापारा मेन रोड पास मोबाईल लूट एवं नगदी की घटना को अंजाम दिए थे।



आरोपियों ने प्रार्थी एवं उसके दोस्त को अकेला पाकर चाकू से डरा धमकाकर अपना शिकार बनाए थे। जिसकी शिकायत के अधार पर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की एक नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम बरामद कर लिया हैं।


WP-GROUP

नागेश्वर कुम्हरे और दुर्गेष उईके जो की बीरगांव खमतराई के रहने वाले इन दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में धारा 392 के तहत् किया गया है अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज राष्ट्रीय शतरंज चयन प्रतियोगिता में अशोक पटेल दूसरी बार विजेता…

Back to top button
close