देश -विदेशस्लाइडर

IPSअफसर ने मारी गोली…रेप का आरोपी हुआ घायल…6 साल की बच्ची के साथ किया था बलात्कार

 उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस ऑफिसर अजयपाल शर्मा ने बलात्कारी को मारी गोली। शर्मा ने बलात्कारी नाजिल को कुछ दूर तक दौड़ाकर गोली मारी है। जिससे वह घायल हो गया हैं।

शनिवार को यूपी के रामपुर में पुलिस और बलात्कारी नाजिल के बीच काफी समय तक गोली बारी हुई। इस दौरान बलात्कारी नाजिल को तीन गोलियां उनके पैरों में लगीं और वह घायल हो गया।





WP-GROUP

नाजिल पर 6 साल की मासूम बच्ची पर बलात्कार कर हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर लिया हैं। जानकारी के मुताबिक बच्ची 6 मई को गायब हो गई थी और अब उसका शव बरामद हुआ हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO: चमकी बुखार पीडि़तों ने विधायक को बनाया बंधक…सांसद को सुनाई खरी खोटी

Back to top button
close