Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

VIDEO: चमकी बुखार पीडि़तों ने विधायक को बनाया बंधक…सांसद को सुनाई खरी खोटी

हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद पशुपति कुमार पारस और विधायक राजकुमार शाह रविवार को चमकी प्रभावित हरिवंशपुर गांव पहुंचे। यहां पर बुखार पीडि़तों के परिवार वालों ने दोनों जन प्रतिनिधि को खूब खरी खोटी सुनाई।

सांसद और विधायक से स्थानीय लोग काफी नाराज दिखे। इस गांव में चमकी बुखार से 5 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन अबतक कोई जनप्रतिनिधि गांव नहीं आया था, इससे लोगों में काफी आक्रोश थे।



विधायक राजकुमार शाह ने पीडि़त परिवारों को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी और जरूरी दवाएं बांटी, तब लोगों ने उन्हें वहां से जाने दिया। लालगंज से लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) विधायक राज कुमार शाह भी इस इलाके के दौरे पर थे। लेकिन उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
WP-GROUP

लोगों की शिकायत थी कि वे क्षेत्र का दौरा नहीं करते हैं। विरोध में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर भी लगाए गए थे। रविवार को शाह जब गांव पहुंचे तो लोगों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया और कुछ देर के लिए बंधक भी बना लिया।

उधर हरिवंशपुर गांव के लोगों ने शनिवार को रामविलास पासवान की गुमशुदगीके पोस्टर लगाए थे और मांग की थी कि इस नाजुक समय पर उन्हें इलाके का दौरा करना चाहिए। पासवान तो वहां नहीं पहुंच पाए लेकिन उनके भाई पशुपति पारस ने लोगों से मिलकर उनका हाल जाना। हालांकि उन्हें भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा

यह भी देखें : 

अलग रहता है पति…महिला ने बच्चा पैदा करने दायर की याचिका…कोर्ट ने दिया यह आदेश…

Back to top button
close