ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरल

VIDEO: भोजपुरी बोलना सीख रही हैं सनी लियोनी…VIRAL हुआ ये अंदाज…

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर छाई हुई है। इस वीडियो में सनी लियोनी भोजपुरी बोलती नजर आ रही हैं। आप देखेंगे कि वह अपना बैग कंधे पर टांगे हुए पीछे मुड़ती हैं और कहती हैं, ‘का बे, काम कर, मुझे छोड़’।

 

View this post on Instagram

 

When you are so much into the character!! 😂 #SunnyLeone #MethodActing #kokaKola #UP #BihariDialect

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

अब अगर आप ये सोच कर परेशान हैं कि सनी आखिर भोजपुरी क्यों सीख रही हैं? कहीं वह भोजपुरी फिल्मों में एंट्री तो नहीं ले रहीं? तो बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। सनी लियोनी किसी भोजपुरी फिल्म नहीं बल्कि अपनी आने वाली फिल्म ‘कोका कोला’ के लिए इस तरह की तैयारी कर रही हैं।



लगता है कि उन्होंने ये बोली पकड़ने के लिए कमर कस ली है। तभी तो हर जगह प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं। अपनी आने वाली फिल्म में वह उत्तर प्रदेश और बिहार की भाषा में बोलती नजर आएंगी। वह फिल्म की शूटिंग के लिए फिलहाल उत्तर प्रदेश पहुंची हुई हैं।

सनी की ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्मों के अलावा सनी अपने एक नए बिजनेस को लेकर भी चर्चा में हैं। सनी ‘द आर्ट फ्यूजन’ नाम से कुछ नया शुरू करने वाली हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये जानकारी दी थी।
WP-GROUP

सनी ने लिखा, ‘जब आप जिंदगी में कुछ नया करना चाहते हैं तो आगे बढ़िए। कोशिश कीजिए। शायद आप कामयाब हों या शायद फेल हो जाएं। लेकिन कम से कम आपने कोशिश की। हमारे नए और क्रिएटिव वेंचर के लिए चीयर्स। यह शानदार होने वाला है। शुरुआत जल्द होगी।’

 

View this post on Instagram

 

When you are so much into the character!! 😂 #SunnyLeone #MethodActing #kokaKola #UP #BihariDialect

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

यह भी देखें : 

आज इन चार राशियों को प्रेम के मामले में मिलेगा सितारों का साथ…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471