क्राइमवायरल

टीचर ने किया 28 लड़कियों का यौन शोषण…CCTV में कैद हो रही थी घटना…

एक टीचर कैमरे के सामने ही पहली क्लास में पढ़ने वाली लड़कियों का यौन शोषण करता था। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद टीचर की करतूत का खुलासा हुआ। 25 साल के टीचर को कोर्ट ने पहली क्लास की 28 लड़कियों के साथ अपराध के लिए दोषी करार दिया।

ये मामला अमेरिका के ओहियो का है। पहले फिजिकल एजुकेशन पढ़ाने वाले और बाद में जिम ट्रेनर के तौर पर काम करने वाले जॉन ऑस्टिन हॉपकिन्स ने ओहियो के स्प्रिंगबोरो स्थित एक स्कूल में लड़कियों को अपना शिकार बनाया।




खबरों के मुताबिक, टीचर छात्राओं का उनके क्लासमेट के सामने ही शोषण करता था। करीब 3 महीने तक टीचर ऐसा करता रहा, लेकिन अधिकारियों को खबर नहीं पहुंची।

प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि 90 दिनों के सिक्योरिटी फुटेज की जांच की गई। ये फुटेज दिसंबर 2018 के मार्च 2019 के बीच के थे। इस दौरान टीचर लड़कियों के साथ गलत हरकत करते हुए सामने आया।
WP-GROUP

सबसे पहले पैरेंट्स ने बच्ची को गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था। इसके बाद टीचर ने स्कूल से इस्तीफा दे दिया था। बाद में अधिकारियों ने घटना की पड़ताल की।

यह भी देखें : 

एक तरफा प्यार में पागल था युवक…युवती ने शादी से किया इंकार तो…घर घुसकर कर दिया ये खतरनाक काम…

Back to top button
close