क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : मेहमान बनकर आए समधी ने की महिला से जबरदस्ती… धमकी देकर किया दुष्कर्म…अब…

रायपुर। मेहमान बनकर घर आये समधि ने महिला को जान से मारने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाया। घटना की रिपोर्ट आरंग थाने में दर्ज की गई है।



मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भानसोज आरंग रायपुर निवासी महिला 45 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि मेहमान बनकर घर आये समधि बेनी ओंगरे ने जान से मारने की धमकी देकर मुंह दबा दिया व जबरन शारीरिक संबंध बनाया।
WP-GROUP

घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 450,506,376 के तहत अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है।

यह भी देखें : 

चार-चार हत्याओं से दहल उठी राजधानी… एक शिक्षक ने कर दी अपनी पत्नी और 3 मासूम बच्चों की हत्या…हिंदी और अंग्रेजी में लिखा नोट…

Back to top button
close