चार-चार हत्याओं से दहल उठी राजधानी… एक शिक्षक ने कर दी अपनी पत्नी और 3 मासूम बच्चों की हत्या…हिंदी और अंग्रेजी में लिखा नोट…

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिल दहलाने वाला सामने आया है। दिल्ली के महरौली इलाके के वार्ड 2 में एक शख्स ने अपने 3 बच्चों और पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी शख्स ने चाकू से हत्या की है।
इसके बाद मासूम बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। हत्या करने वाले शख्स ने एक नोट भी लिखा है, जिसमें उसने कबूला कि उसने चारों लोगों की हत्या की है।
वह पेशे से टीचर है और बच्चों को होम ट्यूशन देता था। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि उसने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया. शख्स की दो बेटियां और एक बेटा है.
बड़ी लडक़ी उम्र 7 वर्ष, लडक़े की उम्र 5 साल और सबसे छोटी लडक़ी की उम्र डेढ़ महीने बताई जा रही है. आरोपी का नाम उपेंद्र शुक्ला है. उसने शुक्रवार देर रात 1 से 1.30 बजे के बीच सभी की हत्या कर दी।
यह भी देखें :