छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: राजधानी के पंडरी कपड़ा मार्केट की दुकान में लगी आग…बाजार में मचा हड़कंप…व्यपारी डटे रहे…

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट की एक दुकान में बीती रात आग लग गई। इससे बाजार में हड़कंप मच गया। देखते-दखते मार्केट के कपड़ा कारोबारी इक_ा हो गए।

बताया गया कि जिस दुकान में आग लगी थी वह बंद थी। कारोबारी घर जा चुके थे। आस-पास के दुकानदारों ने उन्हें सूचना दी। साथ ही दमकल विभाग को भी सूचना दी। कुछ देर में दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई।



दुकान की खिड़की का शीशा तोड़कर रेस्क्यू टीम दुकान में घुसी और आग पर काबू पाया। आग पूरी तरह बुझने तक ज्यादातर कारोबारी वहीं डटे रहे। दुकान के संचालक भी वहां पहुंच गए थे।

देवेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि कपड़ा मार्केट गेट-1 में कोसा का दुकान है। दुकान की पहली मंजिल पर उनका गोदाम है। वहीं रखे साड़ी के गट्ठे में आग लगी थी। आग लगने के कुछ देर बाद ही घटना की जानकारी मिल गई। दमकल विभाग की रेस्क्यू टीम की मशक्कत की वजह से आग ग्राउंड फ्लोर तक नहीं पहुंच सकी।
WP-GROUP

बताया गया कि आग जिस समय लगी उस दौरान कारोबारी घर चले गए थे। उनके जाने के करीब आधा घंटे बाद आस-पास के दुकानदारों ने छत से धुंआ उठते देखा। उसे बाद मार्केट में खलबली मची।


यह भी देखें : 

कांग्रेस सरकार की विफलताओं के खिलाफ भाजपा का महाधरना आज…प्रदेश के हर जिले में बोलेंगे हल्ला…राज्यपाल के नाम सौपेंगे ज्ञापन…

Back to top button
close