क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: बहन को हवस का शिकार बना रहा था भाई…चाचा ने मना किया तो कर दिया जानलेवा हमला…

कोंडागांव। सिटी कोतवाली कोण्डागांव में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सगे भाई ने अपनी ही छोटी बहन के साथ अनाचार करने की कोशिश की। इतना ही नहीं आरोपी भाई ने घटना का विरोध कर रहे बुजुर्ग चाचा पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोंट आई है।



कोण्डागांव के जामकोटपारा निवासी राजकुमार नेताम उर्फ टेंगापुछी (26) देर शाम अपनी ही छोटी बहन के साथ अनाचार करने की कोशिश कर रहा था। ऐसी हरकत से आवक छोटी बहन शोर मचाने लगी।
WP-GROUP

चिल्लाने की आवाज सुनकर बुजुर्ग चाचा आए और उसे रोकने की कोशिश करने लगे। जिससे नाराज आरोपी ने चाचा पर हमला कर दिया और फरार हो गया। मामले की शिकायत थाना में की गई है। फिलहाल आरोपी फरार है।

यह भी देखें : 

सैंडविच खाकर ब्वॉयफ्रेंड ने किया KISS…मर गई गर्लफ्रेंड…जानें क्यों और कैसे…

Back to top button
close