
कोंडागांव। सिटी कोतवाली कोण्डागांव में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सगे भाई ने अपनी ही छोटी बहन के साथ अनाचार करने की कोशिश की। इतना ही नहीं आरोपी भाई ने घटना का विरोध कर रहे बुजुर्ग चाचा पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोंट आई है।
कोण्डागांव के जामकोटपारा निवासी राजकुमार नेताम उर्फ टेंगापुछी (26) देर शाम अपनी ही छोटी बहन के साथ अनाचार करने की कोशिश कर रहा था। ऐसी हरकत से आवक छोटी बहन शोर मचाने लगी।
चिल्लाने की आवाज सुनकर बुजुर्ग चाचा आए और उसे रोकने की कोशिश करने लगे। जिससे नाराज आरोपी ने चाचा पर हमला कर दिया और फरार हो गया। मामले की शिकायत थाना में की गई है। फिलहाल आरोपी फरार है।
यह भी देखें :
सैंडविच खाकर ब्वॉयफ्रेंड ने किया KISS…मर गई गर्लफ्रेंड…जानें क्यों और कैसे…