वायरल

सैंडविच खाकर ब्वॉयफ्रेंड ने किया KISS…मर गई गर्लफ्रेंड…जानें क्यों और कैसे…

कनाडा के मॉन्ट्रियल में जब एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को किस किया तो उसकी मौत हो गई थी। मिरियम डुक्रे नामक एक लड़की ने अपने प्रेमी साथ पार्टी में गई थी वहां उसके प्रेमी ने मूंगफली वाला सैंडविच का सेवन किया और उसके बाद अपनी प्रेमिका को किस किया।



थोड़ी देर बाद ही लड़की की स्थिति खराब होने लगी…उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जानकारी के मुताबिक, लकड़ी को मूंगफली से एलर्जी थी, जिसकी वजह से उसके साथ ये सब हुआ।
WP-GROUP

उसे प्रेमी ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने लड़की को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो गई। लड़की की मां ने लोगों को आगाह किया कि किसी वस्तु की एलर्जी के बारे में अज्ञानता कितनी खतरनाक हो सकती है।

यह भी देखें : 

VIDEO: ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे यात्री… 42 सीटर बस में 75 लोग कर रहे थे सफर…और स्ट्रेयरिंग थामा था नौसिखिए ने… दुर्घटना तो होना ही था… 500 फीट खाई में गिरी बस…44 की मौत…

Back to top button
close