क्राइमवायरल

गन्ने के खेत में प्रेमी जोड़ा अर्धनग्न…पड़ गई लोगों की नजर…फिर…जानें क्या-क्या हुआ…

झारखंड। दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के ककनिया गांव में प्रेमी जोड़े को अर्धनग्न अवस्था में पूरे बाजार में घुमाने तथा इस घटना का वीडियो बना कर उसे व्हाट्सएप पर वायरल करने का वाकया सामने आया है।

पुलिस अधीक्षक ने पीटीआई को बताया कि ककनिया गांव में बुधवार की रात पीडि़ता की चचेरी बहन की शादी थी। परिवार के लोग जब शादी की रस्मों में मशगूल थे, इसी बीच गांव के लोगों ने गन्ने के खेत में एक युवक के साथ किशोरी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।



युवकों ने प्रेमी जोड़े के साथ जमकर मारपीट की और दोनों के कपड़े फाड़ डाले। उन्होंने बताया कि युवकों ने इसी हाल में दोनों को साथ रखा। गुरुवार की सुबह लोगों ने उन दोनों को अर्धनग्न अवस्था में सरैयाहाट बाजार में घुमाते हुए थाना के सुपुर्द कर दिया।
WP-GROUP

इस दौरान कुछ लोगों ने न केवल इनका वीडियो बनाया बल्कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उसे पोस्ट भी कर दिया। सरैयाहाट पुलिस ने पीडि़ता के बयान पर पॉक्सो एक्ट और भादंसं की धारा 376 (2एन) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: राजधानी में फिर भीषण सडक़ हादसा… तेज रफ्तार हाईवा ने मारी पिकअप और दो बाइक को जोरदार टक्कर…एक युवती की मौत…

Back to top button