देश -विदेशवायरल

महिला के ऊपर गुजर गए मालगाड़ी के 23 डिब्बे…पर नहीं आई एक भी खरोंच…जानें कैसे…

सीकर। जिसे वो (भगवान) बचाना चाहता है उसे कौन मार सकता है यह बात राजस्थान के सीकर के जीलो स्टेशन पर हुई एक घटना पर एकदम सटीक बैठती है। सीकर में जीलो रेलवे स्टेशन पर एक महिला मालगाड़ी के नीचे से पटरी पार कर रही थी।



इसी दौरान मालगाड़ी चल पड़ी। महिला घबराकर पटरियों पर सीधी लेट गई। उसके बाद एक-एक करके 23 डिब्बे महिला के ऊपर से निकल गए, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई। महिला की पहचान माली देवी के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि माली देवी जयपुर जा रही थी। उनको जीलो स्टेशन से सुबह सवा 11 बजे ट्रेन पकडऩी थी। देरी होने से वे दो नंबर ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकलकर पटरी पार करने लगी।
WP-GROUP

तभी मालगाड़ी चलने लग गई। माली देवी पटरी के बीच सीधी लेट गई। लोग यह देखकर हैरान रह गए। कई लोग माला देवी के जिंदा बचने को चमत्कार बता रहे हैं। मालगाड़ी गुजरने के बाद लोगों ने उन्हें संभाला और रेवाड़ी-फुलेरा जाने वाली ट्रेन में बिठाया।

यह भी देखें : 

हैरान कर देगी ये घटना… चूड़ी और मंगलसूत्र पहन TikTok VIDEO बनाने की तैयारी में था 12 साल का ये मासूम….बाथरूम में ऐसे मिली लाश…

Back to top button
close