क्राइमछत्तीसगढ़

सावधान रहें…! छत्तीसगढ़ के इस शहर में ‘पत्थर गिरोह’ की दहशत… 8 से अधिक चोरी की घटना को देख चुके हैं अंजाम…

धमतरी। धमतरी में लगातार 8 चोरियों को अंजाम दे चुके पत्थर गिरोह का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है। वीडियो में नाकाबपोश चोरों को देखा जा सकता है। चोरों ने हाथ में पत्थर रखा हुआ है और सभी के कमर में चाकू या पेचकस जैसी चीजें भी दिख रही हैं।

सभी ने कपड़े भी एक जैसे ही पहन रखे है। गिरोह में लगभग 6 सदस्य है, हालांकि इन्होंने मुंह में नकाब लगा रखा है। लेकिन एक जगह इनके चेहरे भी साफ दिखाई दे रहे है। गिरोह की तलाश में लगी पुलिस को इस फुटेज से कुछ मदद जरूर मिलेगी।



जानकारी मिली है की यह गैंग कोलकाता के हैं और जो हाल ही में डॉ के यहां जो चोरी हुई है उसे कोलकता गैंग ने ही शिकार बनाया है। वहीं अब धमतरी पुलिस ने गिरोह की सूचना देने वालों के लिये इनाम का ऐलान करने का भी फैसला किया है।

आपको बता दें कि पत्थर गिरोह कहे जाने वाले इन चोरों ने 23 दिन के भीतर लगातार धमतरी की पॉश कॉलोनी के 8 मकानों का ताला तोडक़र एक करोड़ से ज्यादा का माल उड़ा चुके हैं।
WP-GROUP

पुलिस के लिये इस गिरोह को पकडऩा चुनौती बना हुआ है। अब तक तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली थे लेकिन अब सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस कितने जल्दी गिरोह तक पहुंच पाती है ये देखना होगा। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

VIDEO: चालान कटा तो युवक ने बाइक के साथ वो किया जिसे देख पुलिस भी रह गई दंग…

Back to top button
close