ट्रेंडिंगवायरल

धूम्रपान वैसे भी सेहत के लिए हानिकारक है… लेकिन यहां तो सिगरेट पीते ही युवक के मुंह में हो गया जोरदार विस्फोट… टूट गए सारे दांत और चकनाचूर हो गया जबड़ा…

धूम्रपान किसी भी तरह का हो सेहत के लिए हानिकारक होता है। ई-सिगरेट सेहत को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। साथ ही इसका इस्तेमाल करना भी रिस्की होता है। ई-सिगरेट का ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान हो सकते हैं।

दरअसल, अमेरिका में एक 17 साल का लडक़ा ई-सिगरेट पी रहा था। उसी दौरान उसके मुंह में सिगरेट फट गया, जिससे उसके मुंह का जबड़ा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और उसके सारे दांत टूटकर बाहर निकल गया। इस घटना के बाद पीडि़त के मुंह से बुरी तरह से खून आने लगा, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया।





WP-GROUP

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विस्फोट के दो घंटे बाद पीडि़त को आपातकालीन केंद्र पहुंचाया गया। जहां सिटी स्कैन के रिपोर्ट्स से पता चला की उसका जबड़ा चकनाचूर हो गया और उसके कुछ दांत निकल गए।

यह भी देखें : 

GST परिषद की बैठक आज… रिफंड और ई-चालान पर होगा फैसला…

Back to top button
close