पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने साधा कांग्रेस पर निशाना- सौ दिन में दिवालिया हो गई छत्तीसगढ़ सरकार…नक्सली शासन में भी घुस गए हैं… टैक्स भुगतान के लिए निगम कमिश्नर धमकी पर उतर आए…

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- नई राजधानी में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गई है। नगर निगम की हालत भी खराब, यह पहली बार हुआ कि नगर निगम के कमिश्नर को टैक्स के भुगतान के लिए धमकी देनी पड़ी हो।
कांग्रेस ने देश की सुरक्षा का माख़ौल उड़ाया है। वैसे ही ही छत्तीसगढ़ में भी सरकार ने यही किया है। उन्होंने कहा कि नक्सली के विरूद्ध चालान पेश नहीं करना उसकी जमानत हो जाना, अपने आप मे ही एक बड़ा विषय है। पिछले तीन महीनों से जो सीएम कहते थे कि नक्सल पीडि़त लोगों से बात करेंगे
अब वो कहते हैं कि नक्सलियों से बात करेंगे। इससे ऐसा लग रहा है नक्सली शासन में भी घुस गए हैं जो उनकी पॉलिसी को खराब कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि हम चुनाव आयोग से कहेंगे नक्सलियों के विषय में कांग्रेस पार्टी की विशेष जांच हो ताकि यह पता चल सके कि क्या उनकी मिलीभगत तो नहीं है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि एयरस्ट्राइक, शक्ति जैसे बड़े प्रोजेक्ट से कांग्रेस घबरा गई है। आज पूरे देश मे एक वातावरण है कि देश की सुरक्षा के लिए मोदी का दुबारा पीएम बनना बहुत जरूरी है। लगातार चल रहे सम्मेलन से यह साफ दिख रहा है कि मोदीजी की जीत तय है।
कांग्रेस पार्टी के पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। पिछले सौ दिन में छग सरकार दिवालिया हो गई है। लेनदार लागतार चक्कर काट रहे हैं, लेनदारों को पैसा नहीं मिल रहा इस लिए वे काम नहीं कर रहे हैं। सभी काम बंद पड़े हुए हैं, मेंटेशन के पैसे नहीं है।
यह भी देखें :
ATM लाइन में खड़े युवक ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया…पलक झपकते ही कार्ड बदल दिया…कुछ देर बार सवा लाख पार…