Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा छत्तीसगढ़ के सरपंचों के नाम खत… और कहा…गांव में सभी लोगों को पढ़ कर सुनाएं…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सभी सरपंचों के नाम राज्य सरकार को पत्र भेजा है। पत्र में जल संवर्धन, संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने की बात कही गई है।

उन्होंने लिखा है कि राज्य के साथ-साथ देश में घटते जल स्तर, जल संकट और जलवायु परिवर्तन चिंता की एक बड़ी वजह बन गई है। इसी चिंता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने खत में जताया है।



सभी सरपंचों को लिखे पत्र में पीएम मोदी ने गांव में सभी लोगों को पत्र पढ़कर सुनाने आग्रह किया है। पीएम के पत्र को प्रदेश के सभी सीईओ को भेजा गया है।

बता दें कि प्रदेश के 14 हजार 884 हैण्डपम्पों के हलक सूख गए हैं। 516 गांवो में पानी की विकराल समस्या है, जहां जल संकट का खतरा मंडरा रहा है।


WP-GROUP

इस समस्या को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही गई है।मिलकर करेंगे कामपीएम के पत्र को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार में पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जल व पर्यावरण को लेकर सामने आ रहे संकट पर राज्य सरकार पहले से ही सचेत है और काम कर रही है। अब यदि पीएम ने भी इस पर चिंता जताई है तो ये अच्छी पहल है। केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर इस समस्या का समाधान करने में सफल होगी।

यह भी देखें : 

WORLD CUP 2019: टीम इंडिया को एक और झटका…धवन-भुवी के बाद ये खिलाड़ी भी चोटिल…हो सकते हैं…

Back to top button
close