खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

WORLD CUP 2019: टीम इंडिया को एक और झटका…धवन-भुवी के बाद ये खिलाड़ी भी चोटिल…हो सकते हैं…

आईसीसी वल्र्ड कप-2019 में टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लग सकता है। टीम के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर चोटिल हो गए हैं। इस फेहरिस्त में वह तीसरा नाम है। विजय शंकर को बुधवार को बारिश से प्रभावित ट्रेनिंग सत्र के दौरान पैर के अंगूठे में चोट लगी है।

हालांकि 28 साल के विजय शंकर की चोट गहरी नहीं है, लेकिन इससे टीम इंडिया के खेमे में डर जरूर फैल गया है। बुधवार के अभ्यास सत्र के दौरान जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर शंकर के पैर पर लगी, जिससे उनकी उंगली चोटिल हो गई। शंकर थोड़ी देर तक दर्द से परेशान रहे।

टीम के सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक चिंता की कोई बात नहीं है। सूत्र ने कहा कि गेंद विजय शंकर के पैर में लगी थी और उस समय उन्हें तेज दर्द हुआ था। लेकिन बाद में चोट ठीक हो गई।



उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया अपने विजय रथ पर सवार है। हालांकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बाहर हो जाने से उसकी उम्मीदों को झटका लगा है। धवन बाएं हाथ के अंगूठे में चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं।

धवन की जगह युवा ऋषभ पंत को दी गई है, जबकि दूसरी तरफ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खेल पा रहे हैं। वह अगले कुछ मैचों में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे।

भुवनेश्वर का इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले फिट होना तय माना जा रहा है। टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।


WP-GROUP

अगर भुवनेश्वर कुमार ठीक नहीं हुए तो खलील अहमद स्टैंड-बाय पेसर के तौर पर इंग्लैंड में हैं। टीम प्रबंधन अनुभवी ईशांत शर्मा को भी बुला सकता है, क्योंकि वह भी सूची में हैं।

विजय शंकर (5.2-0-22-2) ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खुद को साबित किया कि वह गेंद के साथ कितने खतरनाक हो सकते हैं। भुवनेश्वर के मैदान से बाहर जाने के बाद उस ओवर को पूरा करने के लिए विजय शंकर को लगाया गया और उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट लेने का कारनामा किया था।

यह भी देखें : 

ऐसा भी क्या मोटापा…कि अस्पताल ले जाने एंबुलेंस नहीं…मिलिट्री बुलानी पड़ जाए…!

Back to top button
close