Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों भारी बारिश के आसार…मैदानी इलाकों में अभी भी लू के हालात…

रायपुर। राज्य में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे तथा एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। वहीं कहीं-कहीं पर तेज हवा के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।

मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो प्रदेश में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं पर तेज बौछारें भी पड़ सकती है।



मौसम विभाग की माने तो एक चक्रवाती घेरा दक्षिणी छत्तीसगढ़ और इसके आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा में 0.9 किमी की ऊंचाई पर बना हुआ है। वहीं कल पूर्व-मध्य और इसके आसपास के इलाकों के साथ ही उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती सिस्टम आज दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढ़ गया है तथा ऊपरी हवा में 7.6 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय बना हुआ है।

मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले चौबीस घंटों के दौरान कहीं-कहीं पर तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तूफान आने की संभावना बनी हुई है।
WP-GROUP

इधर दक्षिण-पश्चिम मानसून इस समय तमिलनाडू के एक तिहाई इलाके में सक्रिय हो गया है, लेकिन इसके आगे बढऩे की रफ्तार अभी भी काफी कम है। इस लिहाज से इसके अब 24-25 जून तक बस्तर के रास्ते प्रदेश में दस्तक देने के आसार बने हुए हैं।

मौसम विभाग सूत्रों ने बताया कि इस वर्ष मानसून के ठीक पहले आए चक्रवाती तूफान फैनी और हवा की वजह से मानसून काफी प्रभावित हुआ है। बहरहाल प्रदेश में एक बार फिर से लू के हालात निर्मित हो गए हैं।

आज राजधानी रायपुर में 40.7 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है। इसी तरह अंबिकापुर में 37.8, बिलासपुर में 41.5, पेण्ड्रारोड में 36.0 तथा जगदलपुर में 36.1 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया हैै।

यह भी देखें : 

क्या आपकी गाड़ी भी बैटरी से चलती है…तो आपके काम की है ये खबर… ई-रिक्शा चलाने वालों को सरकार ने दी बड़ी राहत…रजिस्ट्रेशन फीस होगा माफ

Back to top button
close