
नई दिल्ली। एक्ट्रेस से नेता बनने वाली नुसरत जहां ने अब अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत की है। बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने बुधवार को बिजनेसमैन निखिल जैन से तुर्की में शादी की है।
नुसरत जहां की शादी के खास मौके पर उनके साथ परिवार के सदस्य और कुछ खास दोस्त मौजूद थे। नुसरत जहां ने अपनी शादी की फोटो ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की है। अपनी शादी के खास मौके पर नुसरत जहां ने लोकप्रिय डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना।
एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने अपनी शादी की फोटो ट्विटर पर भी शेयर की। शादी की खास रस्म के बाद नुसरत जहां और निखिल जैन का रिसेप्शन 4 जुलाई को कोलकाता में होगा, जिसमें बंगाली कलाकारों के साथ नेताओं के शामिल होने की भी संभावना है।
यह भी देखें :