VIDEOट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

VIDEO: एक्ट्रेस से सांसद बनीं नुसरत जहां ने तुर्की में की बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी…

नई दिल्ली। एक्ट्रेस से नेता बनने वाली नुसरत जहां ने अब अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत की है। बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने बुधवार को बिजनेसमैन निखिल जैन से तुर्की में शादी की है।



नुसरत जहां की शादी के खास मौके पर उनके साथ परिवार के सदस्य और कुछ खास दोस्त मौजूद थे। नुसरत जहां ने अपनी शादी की फोटो ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की है। अपनी शादी के खास मौके पर नुसरत जहां ने लोकप्रिय डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना।
WP-GROUP

एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने अपनी शादी की फोटो ट्विटर पर भी शेयर की। शादी की खास रस्म के बाद नुसरत जहां और निखिल जैन का रिसेप्शन 4 जुलाई को कोलकाता में होगा, जिसमें बंगाली कलाकारों के साथ नेताओं के शामिल होने की भी संभावना है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: आसमान की ओर टक-टकी लगाए बैठे हैं किसान…मानसून में विलंब…अटका खेती-किसानी का काम…कृषकों के साथ शासन-प्रशासन भी चिन्तित….

Back to top button
close