Breaking Newsछत्तीसगढ़मनोरंजनस्लाइडर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे सिटी सेंटर…साथियों के साथ देखी…छत्तीसगढ़ी फिल्म हंस झन पगली फंस जबे

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को राजधानी के सीटी सेंटर मॉल में छत्तीसगढ़ी फिल्म हंस झन पगली फंस जबे देखने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर भी नजर आए।





WP-GROUP

इस दौरान सिटी सेंटर में स्वागत के लिए फिल्म निर्देश संतोष जैन, सतीश जैन और मनोज वर्मा ने स्वागत किया। फिल्म देखने पहुंचे बघेल ने कहा काफी दिनों का बाद फिल्म देखने का मौका मिला हैं। खासर छत्तीसगढ़ी फिल्म।

यह भी देखें : 

आरक्षकों को दिया चकमा…महिला कैदी हुई कोर्ट से फरार…शहर में पुलिस ने की नाकाबंदी

Back to top button
close