
रायपुर। पिछले तीन वर्षों से लंबित शंकर नगर से वीआईपी कॉलोनी मार्ग के रायपुर-विशाखापटनम् रेलवे लाईन पर बने ओवरब्रिज का का लोकार्पण 22 जून को किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ब्रिज का लोकार्पण कर इसे आम जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा।ओवरब्रिज से रेलवे क्रॉसिंग के दोनों पार बसे खम्हारडीह, वीआईपी कॉलोनी, शंकर नगर, अनुपम नगर, पंडरी फाफाडीह, देवन्द्र नगर, अवन्ती विहार आदि से आने वाले लोग बिना किसी ट्रैफिक जाम के निकल सकेंगे।
इस ओवर ब्रिज के प्रारंभ होने से लोधीपारा चौक में अक्सर होने वाले ट्रैफिक जामों से लोगों को निजात मिलेगी।
यह भी देखें :
VIDEO: सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा लहसुन छीलने का ये तरीका… आप भी तो देखना चाहेंगे…