ट्रेंडिंगवायरल

यहां दुकानों पर पुतलों में सजा लेडीज इनरवेयर तो खैर नहीं…लाइसेंस हो सकता है रद्द…कहा- विज्ञापन करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि महिलाओं को पता है कि…

मुंबई। महानगर पालिका (बीएमसी) की लॉ कमेटी की चेयरमैन और शिवसेना कॉरपोरेटर शीतल महात्रे ने बीएमसी प्रशासन से कहा है कि वह दुकानों से अवैध लेडीज इनरवेअर मैनीक्वीन (कपड़े पहने हुए पुतलों) को हटाए। महात्रे के मुताबिक अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसका लाइसेंस कैंसल किया जा सकता है।

यह आदेश सोमवार को लॉ कमेटी की मीटिंग में पास हुआ।महात्रे ने कहा, उन्होंने कहा, शहर में कई ऐसी जगह हैं जहां पुतलों को लेडीज इनरवेअर के साथ पेड़ों पर लटकाया गया है. जबकि लेडीज इनरवेअर का विज्ञापन करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि लेडीज को पता है कि उन्हें यह कहां से खरीदना है।





WP-GROUP

महात्रे ने कहा, इसे सही तरह से डिस्प्ले किए जाने के कुछ तरीके हैं. इसलिए हमने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है जो दोषी पाए जाएंगे।आपको बता दें कि 2013 में शिवसेना कॉरपोरेटर ऋतु तावड़े और बाकी लोगों ने भी महिलाओं के इनरवेअर बेचने वाली दुकानों से पुतले हटाने की मांग की थी. तब प्रशासन ने कहा था कि एमएमसी एक्ट में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है।

यह भी देखें : 

बच कर रहे ऑनलाइन खरीददारी से…यहां 1 करोड़ 23 लाख का बंगला इस शख्स ने सिर्फ 6.3 लाख में खरीदा लिया…जब पहुंचा स्पॉट तो…

Back to top button
close