ट्रेंडिंगमनोरंजनयूथवायरल

INDIA की जीत के बाद विराट कोहली के गले लगीं उर्वशी रौतेला…लोग बोले ‘मारेंगी अनुष्का दीदी…’

नई दिल्ली, जेएनएन। 16 जून को जब भारत-पाकिस्तान का मैच था उस दिन पूरे देश में जश्न का महौल था। भारत की जीत के साथ लोगों का ये जश्न दोगुना हो गया। ट्विटर से लेकर फेसबुक तक हर तरफ लोगों के पोस्ट की बाढ़ आ गई।

हर कोई टीम को इस शानदार जीत की बधाई दे रहा था। कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। इस बीच उर्वशी रौतेला ने कुछ इस अंदाज में टीम को बधाई दी कि लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया।



दरअसल, उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली के स्टैच्यू के साथ एक फोटो शेयर की। इस फोटो में वो विराट के स्टैच्यू को गले लगाती हुई नजर आ रही हैं।

इस फोटो को एक झलक आप देखेंगे तो आपको लगेगा की उर्वशी, सच में विराट कोहली के साथ हैं। लेकिन वो विराट के स्टैच्यू के साथ खड़ी हैं। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, #INDIAVsPAKISTAN #CWC19 @cricketworldcup 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
(tag 5 cricket lovers)।
WP-GROUP

उर्वशी के इस फोटो के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे। उर्वशी के इस फोटो के साथ लोग विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का भी नाम जोड़ने लगे। कोई कहने लगा अगर अनुष्का ने ये फोटो देख लिया तो वो इन्हें मारेंगी। तो कोई उर्वशी का मज़ाक उड़ाने लगा।

यह भी देखें : 

मेट्रो स्टेशन पर महिला से गंदी हरकत… एस्केलेटर से उतर रही थी… तभी युवक करने लगे ये घिनौना काम…CCTV में कैद हुई घटना…

Back to top button
close