Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

धमतरी में मुठभेड़…1 महिला नक्सली ढेर…हथियार सहित सामान बरामद…

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली की मार गिराया है। मारी गई महिला नक्सली सीतानदी दलम कमांडर सीमा मंडावी हो सकती हैं।

हालांकि अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। मुठभेड़ में 10 से 12 नक्सलियों के भी घायल होने की खबर है। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में सर्च अभियान तेज कर दी है।



धमतरी एएसपी केपी चंदेल ने बताया कि धमतरी के बोरई थाना क्षेत्र में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है। धमतरी-कांकेर की सीमा पर कट्टी गांव के जंगल में जवानों का सामना नक्सलियों से हुआ। मुठभेड़ का पूरा ब्यौरा आने में कुछ वक्त लगेगा।

सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर हुई हैं। मुठभेड़ में हथियार और नक्सलियों के सामान भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक नक्सली 15 से 18 की संख्या में थे। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक इंसास रायफल भी बरामद किया है।


WP-GROUP

बता दें कि बारिश से पहले पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दी है। इसके चलते नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके तहत ही अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग अभियान तेज कर नक्सलियों को गिरफ्तार करने और मुठभेड़ में उनपर दबाव बनाने का काम पुलिस कर रही है।

बस्तर के विभिन्न जिलों में भी इस तरह के अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। इसमें सुरक्षाबलों को सफलता भी मिल रही है।

यह भी देखें : 

निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता के खिलाफ एक और FIR…फर्जी दस्तावेजों से मकान खरीदने का आरोप…

Back to top button