क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

अपने ही साथी को मौत के घाट उतारा नक्सलियों ने…एक लाख का इनाम घोषित था…

दंतेवाड़ा। किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली गांव में नक्सलियों ने अपने ही साथी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मारा गया नक्सली मिलिशिया प्लाटून कमांडर मंगल है। छग शासन की ओर से इस पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित है।





WP-GROUP

बताया जाता है कि मारे गए नक्सली की हत्या के साथ ही दो ग्रामीणों की बेदम पिटाई भी की है। पिटाई के बाद नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों को छोड़ दिया है। दो दिन पहले नक्सलियों ने इनको अगवा किया था। इस घटना के बाद पुलिस नक्सली के शव की बरामदगी की तैयारी कर रही है।

यह भी देखें : 

प्री-मानसून की बौछारें 24 घंटे के अंदर…एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी…

Back to top button
close