छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मुख्यमंत्री और जोगी के बीच हुई चर्चा…कांग्रेस प्रवक्ता तिवारी ने कहा…रेणु जोगी पर अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं

रायपुर। अमित जोगी लगातार मांग कर रहे है कि प्रदेश के मुख्या भूपेश बघेल और विधायक रेणु जोगी के बीच बंद कमरे क्या बात हुए है उसे सार्वजनिक करें। वहीं अमित ने बघेल पर चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत की हैं।





WP-GROUP

अब इस मामले में राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा हो रही हैं। वहीं अमित जोगी की मां के साथ एकांत में हुई बातचीत को सार्वजनिक करने वाले बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने बयान जारी किया है अमित जोगी के ट्वीट पर विकास तिवारी ने कहा कि अमित जोगी बताये की किसे चरित्रहीन कह रहे हैं , रेणु जोगी हमारी माता समान है, उनका बहुत सम्मान है । उन पर किसी भी तरह की अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर रेणु जोगी के चरित्र हनन का आरोप…अमित जोगी ने की थाने में शिकायत…

Back to top button
close