Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर रेणु जोगी के चरित्र हनन का आरोप…अमित जोगी ने की थाने में शिकायत…

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर मां रेणु जोगी के चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए सिविल लाईन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने शिकायत में कहा है कि पत्रकारों के सवाल पर सीएम भूपेश ने कोटा विधायक रेणु जोगी के खिलाफ आधारहीन और अस्पष्ट वक्तव्य देकर महिलाओं का अपमान किया है। जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

उन्होंने सीएम भूपेश से दिल्ली में अडानी के साथ दो घंटे बंद कमरे में हुई बातचीत का खुलासा करने की भी बात कही थी। जिसके बाद सीएम भूपेश ने जवाब देते हुए कहा था, रेणु जोगी बहुत वरिष्ठ विधायक हैं और बहुत ही सम्मानीय है, उनके और मेरे बीच जो बातचीत हुई हैं वो अपने माता से पूछ लें और जो उनके और मेरे बीच बातें हुई हैं उनको उजागर करना हैं क्या? अब उनकी निगाह ही गलत हैं तो मैं क्या कर सकता हूं, राजनेता हैं और उनके नाते बात हुई थी।





WP-GROUP

अमित जोगी ने मुख्यमंत्री के इसी बयान को मां रेणु जोगी के चरित्र हनन करने वाली टिप्पणी करार दिया है। इसे लेकर उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है।

यह भी देखें : 

कांग्रेस के छ: माह के कार्यकाल में…किसानों का कर्जा माफ तो नहीं हुआ लेकिन किसान साफ हो गया…बिजली बिल हाफ के जगह बिजली हाफ कर दी…शराबबंदी लागू करने के बजाय छत्तीसगढ़ को शराबमंडी में तब्दील कर दिया-अमित जोगी

Back to top button
close