Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: प्रज्ञा ठाकुर पर CM भूपेश बघेल का हमला…कहा..आदतन अपराधी…करती थी गुंडागर्दी…छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी में आया था नाम…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को रायपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे के समर्थन में मेगा रोड शो निकालने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए भोपाल के भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर पर बड़ा हमला बोला है। भूपेश बघेल ने प्रज्ञा ठाकुर को आदतन अपराधी बताया और यह भी कहा कि 19 साल पहले चाकूबाजी के एक मामले में उनका नाम आया था।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा प्रज्ञा ठाकुर का आदतन अपराधी जैसा व्यवहार रहा है। 19 साल पहले यहां चाकूबाजी की थी, मारपीट की थी, थोड़ी-थोड़ी बातों पर झगड़ा करती थी। वह झगड़ालू प्रवृत्ति की शुरू से रही हैं।



उन्होंने कहा कि भाजपा की वाशिंग मशीन से धुलकर आतंक की एक आरोपी देशभक्त बनकर निकली है। ये वही देशभक्त है, जिसने 2001 में छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ में शैलेन्द्र देवांगन नामक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया था। इनकी चले तो ये तो अपने गुरु गोडसे को भी फिर से जिंदा कर चुनाव लड़वा दें! सीएम ने कहा कि शैलेन्द्र देवांगन ने उन्हें फान कर बताया कि वह वही महिला है जो मेरे छाती में चाकू घोपा था। मैंने और लोगों से पता किया।

बिलाईगढ़ के डुण्डरा के दर्जनों लोगों ने कहा कि वह यहां अपने जीजीजी के यहां रहती थी। वहां के लोग उसे बेहतर ढंग से जानते हैं। उसने चाकूबाजी की थी उसकी भी गवाही है। उसका हमेशा से अपराधी जैसा व्यवहार रहा है। वह झगड़ालू प्रवृत्ति की शुरू से रही है।WP-GROUP

बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल से अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। प्रज्ञा ठाकुर का नाम मालेगांव बम धमाके में शामिल है, इसलिए कांग्रेस उनकी उम्मीदवारी पर लगातार हमले कर रही है। इसी बाबत रविवार को पत्रकारों ने भूपेश बघेल से उनके बारे में सवाल पूछा जिसके बारे में भूपेश बघेल ने अपनी राय रखी।

यह भी देखें : 

टाटीबंध गुरूद्वारे में मत्था टेकने के बाद शुरू हुआ कांग्रेस का मेगा रोड शो…प्रमोद के पक्ष में माहौल बनाने कांग्रेस ने झोंकी ताकत…शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगा कांग्रेस का काफिला…

Back to top button
close