क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

VIDEO: पुलिस ERV और ऑटो में टक्कर…दरोगा पर तलवार से हमला…ऑटो चालक को बीच सड़क पर पुलिसवालों ने पीटा…3 सस्पेंड…CM ने कहा…

नई दिल्ली। दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में रविवार रात पुलिस की इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरवी) और ऑटो में टक्कर हो गई। इस पर ऑटो चालक व पुलिसकर्मियों में कहासुनी होने लगी।

ऑटो चालक ने एएसआई पर तलवार से हमला कर दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने ऑटो चालक व बेटे की बीच सड़क पर डंडों से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इस मामले में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीडि़त ऑटो चालक के परिवार से मिले और कड़ी कार्रवाई की मांग की।



अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं खबर ये भी है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पीडि़त ऑटो ड्राइवर से मिले।

उन्होंने कहा मुखर्जी नगर में दिल्ली पुलिस द्वारा की गई बर्बरता बेहद निंदनीय और अन्यायपूर्ण है। मैं मांग करता हूं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।

नागरिकों की सुरक्षा करने वालों को हिंसक भीड़ में तब्दील होने की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि मैं एलजी साहब, गृहमंत्री साहब और दिल्ली पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं।


WP-GROUP

पुलिस उपायुक्त विजयंता आर्या ने बताया, रात करीब नौ बजे मुखर्जी नगर में दोनों वाहनों में टक्कर हुई। ऑटो चालक सर्वजीत ने कुछ जानकारों को बुला लिया और हंगामा करने लगा।

पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने एएसआई योगराज पर तलवार से हमला कर दिया। जबकि उसके नाबालिग बेटे ने एक पुलिसकर्मी के पैर पर ऑटो चढ़ा दिया।

सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सर्वजीत और उसके बेटे की पिटाई कर दी। बाद में उन्हें थाने ले जाया गया, लेकिन ऑटो चालक के साथी भी वहां पहुंच गए। एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा।

यह भी देखें : 

रायपुर: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में 24 घंटे के लिए ओपीडी बंद…मरीज भटकते रहे…डॉक्टरों ने प्रोटेस्ट मार्च निकाल राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन…

Back to top button
close