क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : पांच साल से नाबालिग का यौन शोषण करने वाला पकड़ाया… भगाकर ले गया था दूसरे गांव…तभी…

जशपुर। नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी पिछले पांच साल से नाबालिग को हवस का शिकार बना रहा था। हद तब हो गई, जब युवक ने कुछ दिन पहले नाबालिग को गांव से भगाकर कहीं और ले गया।

पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक, आरोपी और नाबालिग एक ही गांव के रहने वाले हैं। यह मामला जिले लोदाम चौकी क्षेत्र का है। नाबालिग के अचानक घर से गायब होने पर उसके परिजन परेशान हो गए।



सभी जगह पतासाजी की गई. लेकिन कहीं नहीं मिलने पर लडक़ी के माता-पिता लोदाम चौकी में अपनी लडक़ी के गुम होना की सूचना दिए। सूचना पर लोदाम पुलिस मामले की तहकीकात कर रही थी।
WP-GROUP

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी प्रकाश लडक़ी को कुडिग़ महुआ टोली में किसी के घर में छिपा कर रखा गया है. पुलिस ने छापामार कर नाबालिग को युवक के कब्जे से मुक्त कराया गया. इसके बाद आरोपी प्रकाश को गिरफ्तार कर लोदाम चौकी लाया गया. बहरहाल, आरोपी पुलिस हिरासत में है. पुलिस 17 जून को न्यायालय में पेश करेगी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: कल खुलेंगे स्कूलों के पट…लेकिन बच्चे नहीं शिक्षक ही पहुंचेंगे…विद्यार्थियों की मचेगी धमाचौकड़ी 24 से…

Back to top button
close