Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या…बेमेतरा से भागकर रायपुर आए थे…

रायपुर। एक प्रेमी जोड़े ने बीती रात ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। दोनों बेमेतरा जिले से बाइक से भागकर यहां आए थे। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी जोड़े बेमेतरा जिले से बाइक से भागकर यहां आए थे। युवक-युवती ने मंगलवार देर रात मुम्बई हावड़ा मेन रेल लाइन के तरेसर फाटक के समीप ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।



जानकारी के मुताबिक मृतका शिवानी साहू और युवक दीपक यादव दोनों एक ही गांव के निवासी थे। दोनों ग्राम कुम्हि थाना बेरला जिला बेमेतरा में रहते थे। दोनों कल मंगलवार सुबह अपने घरों से बिना बताए बाइक से निकले थे। उनकी बाइक रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर ही मिली है। उसी से मृतकों की शिनाख्त हुई है।
WP-GROUP

देर रात तरेसर फाटक के आगे पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि कोई आत्महत्या कर लिया है सिलयारी पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों ने रेलवे पटरी पर अपना सर रखकर आत्महत्या की है। दोनों के सर धड़ से अलग हो गए हैं।

पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए धरसींवा भेजा गया है। मृतकों के परिजन बुधवार सुबह ही धरसीवां पहुंच गए। मृत युवक की एक बहन की ग्राम कोदवा में ससुराल है परंतु युवक वहां नहीं पहुचे थे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण के लिए आम सूचना जारी…18 नवम्बर को निकलेगी लॉटरी…

Back to top button
close