छत्तीसगढ़

लाठी के सहारे भालू से भिड़ गया किसान, पढें पूरी खबर

महासमुंद। सोमवार सुबह फसल देखने खेत में गए किसान पर झाडिय़ों के पीछे छिपे भालू ने हमला कर दिया। भालू द्वारा अचानक किए गए हमले के जवाब में किसान भी लाठी लेकर भालू से लडऩे भिड़ गया जिससे भालू मैदान छोडऩे पर विवश हो गया और वह वहां से भाग गया। इस दौरान किसान की जान तो बच गई, लेकिन फिर भी वह घायल हो गया।


महासमुंद जिले के ग्राम सम्हर निवासी रेशम साहू गांव से लगे खेत में फसल को देखने गया था। इसी दौरान झाडिय़ों में छुपे भालू ने उस पर हमला कर दिया। हमले के बाद अधेड़ ने लाठी से मार कर भालू को भगाया, लेकिन जाते-जाते भालू ने किसान को घायल कर दिया। घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पीडि़त ने बताया कि उसके गांव में भालू के हमले की यह पहली घटना है।

यहाँ भी देखे – खेत में अचानक उतरा सीएम का उडऩखटोला, खेतों को पार कर पहुंचे टुरीझर, लगाई चौपाल

Back to top button
close