किसान मोर्चा प्रदेश कमेटी की बैठक कुछ देर बाद…इन मुद्दों पर होगी चर्चा…

रायपुर। हांडीपारा स्थित छत्तीसगढ़ी भवन रायपुर में छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दोपहर 1 बजे रखी गई है। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ किसान नेता दाउ जी.पी.चन्द्राकर करेंगे।
बैठक की चर्चा में अनिल दुबे, जीपी चन्द्राकर, जागेश्वर प्रसाद, लालाराम वर्मा, चेतन देवांगन, अशोक ताम्रकार, ईश्वर साहू, गोवर्धन वर्मा, श्रीधर चन्द्राकर, महेन्द्र कौशिक, अलखराम साहू,परसराम ध्रुव, सतमन साय, लुकेश्वर सेन, गोपाल साहू, शिव ताम्रकार, चन्द्रप्रकाश साहू, केशरी जैन, देवेंद्र कश्यप आदि भाग लेंगे।
बैठक की मुख्य मुददा है-शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिलाने,धान गेहूं सहित समस्त फसलों की समर्थन मूल्य में मंडी में खरीदी को अनिवार्य कराने,किसानों द्वारा बेचे गए फसलों की भुगतान मंडी में करने के लिए बैंक शाखा खुलवाने,समर्थन मूल्य से कम कीमत पर खरीदी करने वालों पर कठोर कानूनी कार्यवाही, मानक खाद बीज की पर्याप्त मात्रा में प्रबन्ध करने सहित अनेकों मुद्दों पर चर्चा होगी।
यह भी देखें :
शिक्षकों के खाते में जमा हुआ वेतन…4 महीने से नहीं मिला था…मुख्यमंत्री को Tweet कर दी थी जानकारी…