छत्तीसगढ़स्लाइडर

शिक्षकों के खाते में जमा हुआ वेतन…4 महीने से नहीं मिला था…मुख्यमंत्री को Tweet कर दी थी जानकारी…

रायपुर। बिलासपुर जिले के नगर पालिका परिषद तखतपुर अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों (नगरीय निकाय) को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट से यह जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को इन शिक्षकों को वेतन प्रदान करने के निर्देश दिए।





WP-GROUP

जिस पर संचालक नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी तखतपुर को इसके लिए निर्देशित किया गया और फरवरी 2019 से मई 2019 तक का वेतन कुल 14 लाख 15 हजार 913 रूपए पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से नगर पालिका परिषद तखतपुर अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के खातों में आरटीजीएस के माध्यम से हस्तांरित कर दिया गया है।

यह भी देखें : 

बैलाडीला के डिपाजिट 13 में जांच शुरू…दो टीमें कर रही है जंगल कटने और फर्जी ग्राम सभाओं की समीक्षा…कलेक्टर ने ग्रामसभा की रिपोर्ट मंगाई…

Back to top button
close