छत्तीसगढ़स्लाइडर

बैलाडीला के डिपाजिट 13 में जांच शुरू…दो टीमें कर रही है जंगल कटने और फर्जी ग्राम सभाओं की समीक्षा…कलेक्टर ने ग्रामसभा की रिपोर्ट मंगाई…

दंतेवाड़ा। बैलाडीला के डिपाजिट 13 में जांच शुरू हो गई है। दो अलग-अलग टीमें जंगल कटने और फर्जी ग्राम सभाओं की जांच कर रही है। फर्जी ग्रामसभाओं की जांच एसडीएम दंतेवाड़ा कलेक्टर के निर्देशन में कर रहे हैं।




कलेक्टर ने ग्रामसभा की रिपोर्ट मंगाई है। इसके लिए संबंधित विभागों को नोटिस जारी किया गया और जानकारी मांग गई है। जंगल कटने की जांच एपीसीसीएफ अतुल शुक्ला कर रहे हैं। टीम में सीसीएफ बस्तर और डीएफओ दंतेवाड़ा को शामिल किया गया है। साथ में पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी भी मौजूद हैं।
WP-GROUP

बताया गया कि पहले कम्पार्टमेंट की जांच पूरी हो गई है। पहले कम्पार्टमेंट में 98 पेड़ की अवैध कटाई की बात सामने आई है। जिसकी प्लीमेरी ओफेन्स रिपोर्ट (फार) वन विभाग ने दर्ज करा दी है। एनसीएल के खिलाफ एफओआर अन्य कम्पार्टमेंट में पुलिस ने लैंड माइन का हवाला देकर जांच करने से रोका है।

यह भी देखें : 

रायपुर की शिवानी जाधव को फेमिना मिस ग्रेंड इंडिया का खिताब…मिस इंडिया राजस्थान की सुमन राव बनीं…

Back to top button
close