
रायपुर। इस वर्ष की भीषण गर्मी ने एक ओर आम लोगों को हलाकान कर दिया है, वहीं दूसरी कई सेक्टरों को मालामाल कर दिया है। गर्मी में सबसे बड़ी जरूरत बिजली की होती है। गर्मी में लोड बढ़ने की बिजली संबंधी समस्या आती है। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। इसके चलते इनवर्टर के कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है।
कारोबारियों के अनुसार बीते साल की तुलना में इस साल इनवर्टर के कारोबार में 20 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। इसमें भी खास बात यह है कि इस साल मार्च की तुलना में मई और जून के दूसरे हफ्ते तक इनवर्टर की मांग डेढ़ गुनी हो गई।
लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार बड़े-बड़े संस्थानों और घरों में इनवर्टर लगा रहे हैं। कारोबारी विकास कुमार का कहना है बिजली चली जाने पर होने वाली असुविधा से बचने के लिए लोग इनवर्टर को जरूरी मान रहे हैं।
कारोबारी अंकित जायसवाल का कहना है कि मार्च से जुलाई के बीच इनवर्टर की बिक्री में थोड़ी डिमांड बढ़ जाती है। इन महीनों में ही लोग किसी न किसी प्रकार से बिजली की समस्या से परेशान रहते हैं और अपने संस्थान व घर की आवश्यकता के अनुसार इनवर्टर खरीदते हैं।
पिछले साल की तुलना में ऐसे बढ़ा कारोबार
बाजार सूत्रों का कहना है कि पिछले साल 2018 में मार्च से लेकर जून तक की स्थिति में राजधानी में करीब 30 लाख के इनवर्टर की बिक्री हुई। इसकी तुलना में इस साल 2019 में मार्च से लेकर जून दूसरे हफ्ते तक की स्थिति में करीब 35 लाख की बिक्री हो गई है। अभी भी इसकी मांग लगातार बनी हुई है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: मानसून में हो सकती है और देरी…इस दिन तक दस्तक का अनुमान…