खेलकूददेश -विदेशस्लाइडर

विश्व कप: कुछ देर में मैदान में पहुंचेंगे खिलाड़ी…जीत की हैट्रिक बनाने भारत इस प्लेइंगि इलेवन के साथ उतर सकता है…

स्पोट्स डेस्क। भारतीय टीम आज आईसीसी वल्र्ड कप के मैच में न्यूजीलैंड के सामने होगी। कुछ देर बाद खिलाड़ी मैदान पर पहुंच जाएंगे।

इससे पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले दो मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज की है। वल्र्ड कप में कीवी टीम का भारतीय टीम पर दबदबा रहा है।

वल्र्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी मुकाबला साल 2003 में सेंचुरियन में खेला गया था जिसमें सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी।

अब 16 साल बाद फिर कीवी टीम भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। आइए एक नजर डालते हैं टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उतरेगी।



ओपनर- रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी पर ओपनिंग का जिम्मा होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में शतक लगाने वाले शिखर धवन चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं।

धवन की जगह राहुल ओपनिंग करने उतर सकते हैं। ऐसे में इस नई ओपनिंग जोड़ी का काम टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत देना होगा. इससे पहले राहुल नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

नंबर 3-कप्तान विराट कोहली नंबर 3 पर बैटिंग करने उतरेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में कोहली ने 82 रन बनाए थे। विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक 229 वनडे मैचों में 59.47 की औसत से 10943 रन बनाए हैं, जिसमें 41 शतक और 50 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 183 रन रहा।

नंबर 4-नंबर 4 पर दिनेश कार्तिक उतर सकते हैं। दिनेश कार्तिक ओपनिंग स्लॉट पर केएल राहुल के शिफ्ट होने के बाद नंबर 4 पर बैटिंग करने उतर सकते हैं। धवन की जगह शामिल किए गए ऋषभ पंत फिलहाल स्टैंडबाय हैं।


WP-GROUP

दिनेश कार्तिक ने 91 वनडे मैचों में 31.04 की औसत से 1738 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 79 रन रहा।

नंबर 5 और विकेटकीपर- धोनी नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। साथ ही उन पर विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में धोनी ने 14 गेंदों में 27 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

नंबर 6-केदार जाधव नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। केदार जाधव ने न सिर्फ बल्ले से टीम इंडिया के लिए निचले क्रम में कई उपयोगी पारियां खेली है।

बल्कि जब भारत को बीच के ओवरों में कई नाजुक मौकों पर विकेट की तलाश थी तब इन्होंने ही टीम को सफलता दिलाई हैं।



ऑलराउंडर-हार्दिक पंड्या इस मैच में ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे, जो मीडियम पेस गेंदबाजी करने के साथ-साथ नंबर 7 पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे।

पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए 27 गेंदों पर 48 रन ठोक दिए। पंड्या की पारी कंगारू टीम को बहुत महंगी पड़ी।

स्पिन डिपार्टमेंट-इस मैच में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को बरकरार रखा जा सकता है। कीवी बल्लेबाजों की स्पिन के खिलाफ कमजोरी को देखते हुए ये जोड़ी भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

तेज गेंदबाज- तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह अपनी धारदार गेंदबाजी से कीवी बल्लेबाजों के सामने परेशान खड़ी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट झटके थे।

यह भी देखें : 

एक ही ऑफिस में काम करने वाले युवक-युवती में हुई पहले दोस्ती, फिर प्यार… इसके बाद जो हुआ…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471