Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र…किसान सम्मान निधि में…6 हजार की जगह 12 हजार दिए जाने की मांग

रायपुर। बुधवार को भूपेश कैबिनेट में कई अमह फैसले लिए गए है। जिसमें किसानों का कर्जा माफ का मामला भी शामिल हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त पट्टाधारी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से मिलने वाले 6 हजार रूपए को सालाना 12 हजार रूपए करने की मांग की है।

उन्होंने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चि_ी लिखी है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में देश के लघु और सीमांत किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी। इसमें चिन्हांकित परिवारों को 6 हजार रूपए सालाना आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है।

इस योजना के हितग्राहियों में वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त पट्टेधारियों को शामिल नहीं किया गया है, जो कि पट्टे की भूमि पर खेती कर रहे हैं, गरीबी रेखा के नीचे हैं और योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए पहली प्राथमिकता रखते हैं।





WP-GROUP

उन्होंने पत्र लिखकर पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि देश के करोड़ों वनवासियों को देखते हुए पट्टाधारी किसानों को योजना के शुरू होने की तारीख से लाभ देने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश जारी करें।

यह भी देखें : 

युकां के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर बवाल…दिल्ली में हुई शिकायत…पूर्णचंद पाढ़ी के खिलाफ कार्यकारी अध्यक्ष समेत…तीन उपाध्यक्ष हुए लामबंद

Back to top button
close