Breaking Newsट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

BIG BREAKING : ‘वायु’ को लेकर हडक़ंप…गुजरात के इन इलाकों में मचा सकता है तबाही… दिखने लगा असर…गिरे पेड़…कई क्षेत्रों में बारिश…

अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान वायु गुरुवार को गुजरात से टकराएगा। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह तूफ़ान गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। फिलहाल ये यह उत्तर-पश्चिम की तरफ से गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

तूफ़ान आने के पहले ही तटीय इलाकों में इसका असर दिखने लगा है. मुंबई, दमन-दिउ, वलसाड, वेरावल, पोरबंदर, महुवा में तेज बारिश के साथ हवाएं चलने लगी है।



चक्रवाती तूफ़ान वायु के गंभीर प्रभाव को देखते हुए एनआरडीएफ की 36 टीमें गुजरात में तैनात की गई हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में भी बचाव दल एक्टिव है।
WP-GROUP

मौसम विभाग के अनुसार, 100 किमी की रफ्तार से बढ़ रहा वायु तूफान 13 जून की सुबह गुजरात के पोरबंदर और महुवा इलाकों में तबाही मचा सकता है. यहां तूफ़ान की रफ़्तार 120 से 135 किमी रह सकती है।

यह भी देखें : 

VIDEO: न्यूज कवर करने गए पत्रकार पर टूटा पुलिसिया कहर…कपड़े उतारकर की जमकर मारपीट…मुंह में पेशाब भी किया…वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल…लोगों का फूटा गुस्सा…

Back to top button
close