छत्तीसगढ़यूथवायरल

छत्तीसगढ़ : 16 जून को होने वाली है छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ये प्रवेश परीक्षाएं….

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा बी.एस.सी. नर्सिंग, बी.ए.बी.एड. और बी.एस.सी.बी.एड. की प्रवेश परीक्षा आगामी 16 जून को आयोजित की जा रही है।



16 जून को प्रथम पाली में बी.एस.सी. नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक व्यापम द्वारा निर्धारित 14 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी वहीं द्वितीय पाली में बी.ए.बी.एड.और बी.एस.सी.बी.एड. की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.15 बजे तक व्यापम द्वारा निर्धारित 11 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी।
WP-GROUP

परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पूनम शर्मा को प्रभारी अधिकारी तथा के.एस. पटले, डी.पी.सी. राजीव गांधी शिक्षा मिशन को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा के लिए कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 6 को कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 0771-2413233 है।

यह भी देखें : 

चलती ट्रेनों में अब सुनाई देगी…चंपी..चंपी…तेल मालिश…की आवाज… पर 20 मिनट के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए…

Back to top button
close