क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: CM हाउस के सामने नाबालिग युवक की जमकर पिटाई…पुलिस वाले मुखदर्शक बने रहे…आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग…

रायपुर। पुलिस की मौजदूगी में सीएम हाउस के सामने नाबालिग युवक की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है। युवक ने पुलिसवालों पर मारपीट का आरोप लगाया है। मामले की सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

पीडि़त युवक ने बताया कि वह अपनी बहन को लेने 108 ऑफिस जा रहा था। उसकी बहन 108 के ऑफि़स में नौकरी करती है। उसी दौरान कुछ लोग पुलिस गाड़ी से उतरे और मारपीट करने लगे। उस दौरान वहां दो पुलिस वाले भी मौजूद थे।



पीडि़त युवक के पिता ने आरोप लगाया है कि सीएम हाउस के सामने लोगों की पिटाई हो रही है, तो दूसरी जगह पब्लिक का क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। बच्चे मार खाने के बाद एक घंटे तक वहां खड़े रहे लेकिन किसी ने मारपीट का कारण नहीं पूछा।
WP-GROUP

जबकि उस समय वहां पुलिस भी मौजूद थे। पीडि़त के पिता ने सीसीटीवी कैमरे की जांच कर मारने वाले लोगों का गिरफ़्तार करने की मांग की है। घटना के बाद पीडि़त युवक के परिजन सिविल लाइन थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की है।

यह भी देखें : 

कुछ देर बाद शुरू होगी भूपेश कैबिनेट की बैठक…इन फैसलों पर लग सकती है मुहर…

Back to top button
close