
रायपुर। प्रदेश सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक अब से कुछ देर बाद मंत्रालय में शुरू होगी।
कहा जा रहा है कि बैठक में आगामी खरीफ सीजन के लिए खेती किसानी की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। पीडीएस में बड़े बदलाव पर भी निर्णय होने के संकेत हैं। साथ ही बीपीएल परिवार के हर सदस्य को 7-7 किलो चावल देने पर निर्णय लिया जा सकता है।
पिछली सरकार के कई फैसलों पर भी रिव्यू सम्भव है। स्काय वाक के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही आगामी विधानसभा सत्र की तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी।
यह भी देखें :