Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

फानी के बाद एक और चक्रवात…गुजरात के तट में 12-13 को दे सकता है दस्तक…रफ्तार होगी 115 किलोमीटर प्रतिघंटा…देखें LIVE…

नई दिल्ली। भारत में कुछ दिनों पहले फानी तूफान का दंश झेला है अब एक और तूफान देश में दस्तक देने वाला है। इस वक्त गर्मी अपना कहर बरपा रही है ऐसे में एक चक्रवात पश्चिमी हिस्से के लिए चिंता बना हुआ है।

मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात वायु जल्द ही गुजरात के तटों पर पहुंच सकता है। पहले ही कहा गया था कि ये 12-13 जून तक सौराष्ट्र के तट को छूएगा। चक्रवात वायु अभी गुजरात के तट से करीब 650 किलोमटर दूर है, ऐसे में बताया जा रहा है कि 13 जून की सुबह तक वह गुजरात के तटों पर हिट कर सकता है।



तूफान की चेतावनी के चलते प्रशासन अलर्ट पर है, 32 से अधिक गांवों को सतर्क कर दिया गया है। अरब सागर से उठने वाला चक्रवाती तूफान वायु 75 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ प्रदेश के कई इलाकों में चलेगा।

तूफान के कारण अहमदाबाद, गांधीनगर और राजकोट सहित तटवर्ती इलाके वेरावल, भुज और सूरत में हल्की बारिश हो सकती है। जो भी अनुमान लगाया गया है उसके मुताबिक 90-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलेगा और अरब सागर से लगते उत्तरपूर्वी इलाके में इसकी रफ्तार 115 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
WP-GROUP

12 जून को दक्षिण गुजरात और महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाके में 50-60 किलोमीटर से लेकर 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी और 13 जून को इसकी रफ्तार अरब सागर से सटे उत्तरी इलाके में 110-120 किलोमीटर से लेकर 135 किलोमीटर हो जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी जब चक्रवात फानी आया था उससे ओडिशा में बड़ा नुकसान हुआ था। फानी के दौरान 200 किमीमीटर से भी तेज रफ्तार से हवाएं चल रही थी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : नशे में धुत युवक ने डॉयल 112 को किया फोन…कहा कुछ ऐसा कि पुलिसवालों के उड़ गए होश…जांच करने पहुंचे तो…

Back to top button
close