छत्तीसगढ़स्लाइडर

लापता बच्ची की मिली लाश…रविवार को अपनी सहेलियों के साथ गई थी खेलने…एक्स्पर्ट व डॉग स्कार्ड की ली मदद्

रायपुर। गरियाबंद जिले के दरापारा की रहने वाली 4 साल की लापता बच्ची का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक गरियाबंद से एक किलोमीटर की दूरी पर दरापारा की रहने वाली कु. धनमती नागेश पिता लखन नागेश उम्र 4 साल निवासी दर्रापारा की लाश घर के पास ही निर्माणाधीन मकान के टैंक में मिली हैं। पास में रखा ईंट ऊपर गिर जाने के कारण मौत होना प्रथम दृष्टिया प्रतीत हो रहा है।





WP-GROUP

4 साल की बच्ची कल शाम से लापता थी। बच्ची रविवार को अपनी सहेलियों के साथ खेलने गई थी। जिसके बाद से अब तक उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी जिसके बाद से ही बच्ची को खोजने का प्रयास पुलिस कर रही थी। बच्ची को खोजने के लिए रायपुर से एक्स्पर्ट की टीम व साथ मे डॉग स्क्वार्ड भी लगी हुई थी।

यह भी देखें : 

बिजली कटौती को लेकर SDM कार्यालय में धरना-प्रदर्शन…भाजयुमो सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबजी…मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन…दी चेतावनी व्यवस्था नहीं सुधरी…तो होगा उग्र आंदोलन

Back to top button
close