
रायपुर। प्रदेश में हो रही बिजली कटौती को लेकर इन दिनों राजनीति गरमाई हुई हैं। अघोषित विद्युत कटौती को लेकर भाजयुमो रायपुर ग्रामीण जिला महामंत्री संचित तिवारी के नेतृत्व में अभनपुर एसडीएम ऑफिस के समक्ष धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और जल्द निष्कर्ष नही निकलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी हैं।
संचित तिवारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्रवासी काफी परेशान हैं। आम जनता की समस्या को देखते हुए युवा मोर्चा द्वारा आज एक दिवसीय धरना दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत अभनपुर उपाध्यक्ष किशन शर्मा,भाजपा मंडल अभनपुर जनपद सदस्य राघवेंद्र साहू अध्यक्ष सुनील प्रशाद, महामंत्री अनिल अग्रवाल ,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष भरत बैस, गौरव शर्मा ,महिला मोर्चा अध्यक्ष चेतना गुप्ता, वीरेंद्र साहू ,नितेश ठाकुर ,पार्षद डॉ चंद्राकर,रामचरण चक्रधारी ,वरुण राठी,अपूर्व चौबे ,ज्ञान प्रकाश चन्द्राकर,गगन शर्मा ,सरबजीत दुआ,बोधन फ़रिकार,राजेन्द्र भारती,हेमन्त साहू,सागर साहू, लौटन गिलहरे, रामकृष्ण सिन्हा ,रामकृष्ण बैस,शिव तारक, कमल नारायण साहू, गौरव गुप्ता,आशीष डहरजी, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
यह भी देखें :
मां से मिलने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…पूछा हाल-चाल